Varanasi Weather : वाराणसी में आज बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानिये अगले तीन दिनों के मौसम का हाल
वाराणसी। सोमवार को बादलों की सक्रियता की वजह से धूप-छांव का खेल जारी है। वाराणसी में आज बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग की ओर से इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है। वाराणसी समेत आसपास के जिलों में हल्की से तेज बारिश हो सकती है। अगले तीन दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने के आसार हैं।
रविवार की सुबह वाराणसी में झमाझम बारिश हुई थी। इससे मौसम खुशनुमा हो गया। हालांकि रविवार की दोपहर बाद धूप खिल गई। वहीं सोमवार को भी हल्की धूप है। धूप-छांव का खेल जारी है। मौसम विभाग ने वाराणसी समेत यूपी के दो दर्जन से अधिक जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
वाराणसी, चंदौली समेत आसपास के जिलों में बारिश हो सकती है। कल भी बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसार मानसून एक्टिव है। ऐसे में अगले दो-तीन दिनों तक बारिश हो सकती है। बारिश से तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलेगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।