Varanasi Weather : वाराणसी में फिर बारिश के आसार, फिर बढ़ेगा तापमान, मौसम विभाग का पूर्वानुमान

वाराणसी। पिछले दिनों बारिश और पुरवा हवा के असर के चलते वाराणसी में तापमान औसत से नीचे है। रातें ठंडी हो रही हैं। वहीं दिन में भी राहत है। बुधवार और गुरुवार को हवा के साथ हल्की से तेज बारिश के आसार हैं। हालांकि आने वाले दिनों में तापमान में इजाफा होगा। 9 मई के बाद तापमान में तेजी से वृद्धि होगी और पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है।
मंगलवार को बनारस का न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं दिन में तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहा। दिन और रात के तापमान में लगभग 9 डिग्री का अंतर देखने को मिला। रह-रहकर बादल मंडराते रहे। हालांकि बारिश नहीं हुई। आने वाले दो-तीन दिनों तक वाराणसी में तापमान सामान्य रहेगा। हालांकि उसके बाद मौसम साफ होगा तो तापमान तेजी से ऊपर जाएगा।
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 9 मई के बाद वाराणसी में तापमान तेजी से ऊपर जाएगा। पारा 40 डिग्री सेल्सियस को ऊपर जा सकता है। वहीं गर्म हवा के थपेड़े भी लोगों को झुलसाएंगे। ऐसे में काशीवासी एक बार फिर गर्मी झेलने के लिए तैयार रहें।