Varanasi Weather : वाराणसी समेत आसपास के जिलों में बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
वाराणसी। मानसून अपने अंतिम चरण में काशीवासियों पर मेहरबान हो गया है। शनिवार की सुबह से शहर का मौसम सुहावना बना हुआ है। शुक्रवार को भी रिमझिम बारिश होती रही, जिसके चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने वाराणसी समेत आसपास के जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
शुक्रवार को वाराणसी में एक मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि हवा 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली। अधिकतम तापमान 29.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से चार डिग्री कम था। हर में दो दिन से लगातार बारिश हो रही है। गुरुवार को 32 मिलीमीटर और शुक्रवार को 1 मिलीमीटर बारिश के चलते एक ओर गर्मी और उमस से राहत मिली, वहीं दूसरी ओर सड़कों और गलियों में कीचड़ और जलभराव की समस्या पैदा हो गई। बारिश के कारण कई जगहों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति भी बनी रही।
मौसम विभाग ने शनिवार को वाराणसी सहित आसपास के जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। बारिश के साथ बिजली कड़कने और बादल गरजने की संभावना जताई गई है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले दो तीन दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा। इस बारिश के साथ ही मानसून की विदाई हो सकती है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।