Varanasi Weather : वाराणसी में तीन दिन गरज-चमक के साथ बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शहरवासियों को तीखी धूप और भीषण गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं। 21 से 23 मई के बीच गरज-चमक और आंधी के साथ बारिश हो सकती है। वहीं 24 मई से अच्छी बारिश हो सकती है। इससे गर्मी और तपिश से लोगों को राहत मिलेगी। 

इस समय अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से चल रही पुरवा हवा से तापमान में थोड़ी गिरावट आई है। मंगलवार को वाराणसी का अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। रात 10 बजे तक पारा गिरकर 32 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था। हवा में नमी की मात्रा 60 फीसदी रही। 20 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चली। 

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार वाराणसी में बारिश के संकेत मिल रहे हैं। 21 से 23 मई के बीच गरज-चमक और तेज हवा के साथ हल्की बारिश के आसार हैं। वहीं 24 मई से अच्छी बारिश हो सकती है। इससे तापमान में गिरावट आएगी।

Share this story