Varanasi Weather : वाराणसी में तेज हवा के साथ बारिश के आसार, जानिये कब बदलेगा मौसम

वाराणसी। मई के दूसरे पखवारे में भीषण गर्मी और लू बेहाल कर रही है। शुक्रवार को तापमान 44 डिग्री से ऊपर पहुंच गया। हालांकि शनिवार को थोड़ी राहत रही। तापमान में 4 डिग्री की गिरावट देखी गई। 20 से 23 मई तक चार दिनों तेज हवा और गरज-चमक के साथ तेज बारिश के आसार हैं। इससे गर्मी से राहत मिलेगी।
मई के पहले पखवारे में मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहा। पश्चिमी विक्षोभ और बादलों की सक्रियता के कारण धूप-छांव का खेल जारी रहा। इस दौरान कई बार आंधी के साथ बारिश भी हुई। इससे तापमान काबू में रहा। हालांकि मई के दूसरे पखवारे में पारा तेजी से ऊपर चढ़ा। शुक्रवार को तापमान 44 डिग्री तक पहुंच गया। तीखी धूप और लू के चलते लोग बेहाल हो गए। शनिवार को पारा 4 डिग्री नीचे आया, लेकिन इससे कोई खास राहत नहीं मिली। स्थिति यह रही दिन में लोग धूप और उमस से बेहाल रहे। वहीं रात भी गर्म रही।
मौसम विशेषज्ञों की मानें तो 20 से 23 मई के बीच मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। वाराणसी समेत आसपास के इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है। इस दौरान आंधी के साथ आकाशीय बिजली का प्रकोप भी दिखेगा। बारिश के बाद काशीवासियों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।