Varanasi Weather : धूप और गर्मी ने किया परेशान, वाराणसी में आज बारिश का अलर्ट, जानिये अगले तीन दिनों के मौसम का हाल
वाराणसी। यूपी के आगरा समेत कई जिलों में भारी बारिश ने तवाही मचा दी है, लेकिन वाराणसी और आसपास के इलाकों में अच्छी बारिश न होने से गर्मी और उमस लोगों को परेशान कर रही है। मौसम विभाग ने वाराणसी में आज बारिश का अलर्ट जारी किया है। हल्की से तेज बारिश हो सकती है। धूप के चलते तापमान 35 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। बारिश के बाद तापमान में कमी आने की संभावना है।
पिछले कई दिनों से वाराणसी में तीखी धूप और उमस का आलम जारी है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में इजाफा हुआ है। इससे लोग गर्मी से परेशान हैं। बुधवार को वाराणसी के कुछ इलाकों में बारिश हुई, लेकिन इससे कुछ खास राहत नहीं मिली। दिन में तीखी धूप में निकलना लोगों के मुश्किल हो रहा। वहीं बीमारियों की चपेट में भी आ रहे हैं। अस्पतालों में सर्दी, जुकाम, बुखार के मरीजों की तादाद बढ़ गई है।
मौसम विभाग की ओर से आज वाराणसी, चंदौली समेत यूपी के 20 से अधिक जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। हल्की से तेज बारिश हो सकती है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो मानसून के कमजोर पड़ने के चलते बादलों की मौजूदगी के बावजूद अच्छी बारिश नहीं हो पा रही है। अगले तीन-चार दिनों तक मौसम का हाल ऐसा ही रहेगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।