Varanasi Weather : वाराणसी समेत आसपास के जिलों में बारिश का अलर्ट, बादल और हवा से मौसम सुहाना, गर्मी से राहत
वाराणसी। प्री मानसून की बारिश ने पिछले कई दिनों से तप रहे बनारस में गर्मी से थोड़ी राहत दिलाई है। बुधवार को भी आसमान में बादल छाए हैं। वहीं नमीयुक्त ठंडी हवा चल रही है। इससे मौसम सुहाना बना हुआ है। मौसम विभाग ने वाराणसी समेत आसपास के जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विशेषज्ञ इसे प्री मानसून की बारिश बता रहे हैं। 25 जून तक यूपी में मानसून की एंट्री हो सकती है।
Also Read - कंटेनर ट्रेलर में घुसने से चालक की मौत
मई के दूसरे पखवारे से जून के दूसरे पखवारे तक पूर्वांचल भीषण गर्मी और हीट वेव की चपेट में रहा। तापमान 47 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया। ऐसे में लोग गर्मी से बेहाल हो गए। 17 जून से मौसम ने अचानक करवट ली। नम पुरवा हवा के चलने के साथ ही आसमान में बादलों की सक्रियता बढ़ी। वहीं मंगलवार की रात वाराणसी में झमाझम बारिश हुई। गुरुवार की सुबह भी वाराणसी व आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हुई।
बारिश और हवा के चलते तापमान में गिरावट आई है। लगातार 45 से ऊपर बना रहा तापमान गिरकर 40 के करीब पहुंच गया है। वहीं हीट वेव का असर भी समाप्त हो गया है। हालांकि उमस बढ़ गई है। फिर भी लोगों को गर्मी से काफी राहत है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो पुरवा हवा पूरी तरह से एक्टिव हो चुकी है। यह तेज रफ्तार के साथ यूपी की तरफ बढ़ रही है। अगले चार-पांच दिनों तक प्री मानसून की बारिश का दौर जारी रह सकता है। रुक-रुककर हल्की से तेज बारिश हो सकती है। मानसून की एंट्री के बाद अच्छी बारिश होने के आसार हैं।