Varanasi Weather : रात भर बारिश, गोदौलिया समेत कई इलाकों में सड़कें जलमग्न, भारी बारिश का यलो अलर्ट 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी में शुक्रवार की रात से हुई तेज बारिश ने गर्मी और उमस से राहत दिलाई। साथ ही गोदौलिया समेत कई इलाकों में सड़कें जलमग्न हो गईं। इससे काशीवासियों की मुश्किलें बढ़ गईं। सड़कें जलमग्न होने से लोगों को आवागमन में परेशानी हुई। मौसम विभाग ने शनिवार को भी वाराणसी और चंदौली समेत कई जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। 

weather

शनिवार सुबह बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं को भी जलभराव की समस्या झेलनी पड़ी। दूर-दराज़ से आए श्रद्धालु पानी में भीगते और फिसलते हुए मंदिर तक पहुंचे। बिहार से आए एक श्रद्धालु ने बताया, “हम पहली बार काशी आए हैं। पूरा रास्ता पानी-पानी हो गया है, चलने में काफी परेशानी हो रही है, लेकिन महादेव के दर्शन मिलते ही सारी दिक्कतें खत्म हो गईं।”

weather

स्थानीय निवासियों का कहना है कि हर साल बरसात में यही हाल होता है। नगर निगम सीवर और नालों की सफाई का दावा करता है, लेकिन पहली ही तेज बारिश उन दावों की पोल खोल देती है। दशाश्वमेध क्षेत्र के एक दुकानदार ने कहा, “इतनी भारी बारिश होने से दिक्कत तो होगी ही। दुकान में रखा सामान भीग गया है, चारों तरफ पानी भर गया है। लेकिन हम इसे भगवान की लीला मानकर सह रहे हैं। फिर भी प्रशासन को ध्यान देना चाहिए ताकि पानी जल्द से जल्द निकाला जा सके।”

weather

नगर निगम हर साल मॉनसून से पहले नालों और सीवर की सफाई का दावा करता है, मगर जमीनी हकीकत कुछ और ही है। गोदौलिया और दशाश्वमेध जैसे प्रमुख क्षेत्रों में पानी निकासी की उचित व्यवस्था न होने से हर बार बारिश में शहर जलमग्न हो जाता है।

Share this story