Varanasi Weather: 'अब बस करा प्रभु...' फिर तपने लगी तेज धूप, चलने लगी गर्म हवाएं, लू के थपेड़ों ने किया बेहाल
वाराणसी में एक बार फिर पहले जैसा माहौल हो गया है। सड़कों व घाटों पर सन्नाटा सा छा रहा है। अत्यधिक आवश्यकता पड़ने पर ही लोग घर के बाहर निकल रहे हैं। सुबह से ही हो रही तीखी धूप के कारण आमजन बेहाल रहा।
पिछले दो दिन से बादलों की आवाजाही और नम हवाओं के चलने से कुछ राहत के बाद शुक्रवार को मौसम अचानक बदल गया। इसका असर शनिवार को भी देखने को मिला। सुबह 10 बजे से ही धूप में आई तल्खी ने लोगों को बेहाल किया। सुबह से ही तेज धूप होने के साथ ही गर्म हवाएं चलने लगी। इससे एक बार फिर गर्मी बढ़ गई।
दोपहर एक बजे ही अधिकतम तापमान भी 44 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। जिस वजह से गर्मी के साथ-साथ बेचैनी भी बढ़ गई । मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, इस सप्ताह गर्मी से निजात मिलती हुई नहीं दिख रही है। 20 जून के बाद से मौसम में कुछ बदलाव के आसार है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।