Varanasi Weather : आसमान में बादलों की आवाजाही, कल से बदलेगा मौसम, बूंदाबादी के आसार
वाराणसी। सोमवार को आसमान में बादलों की आवाजाही शुरू हो गई। इसके चलते धूप तो कभी छांव देखने को मिल रही है। मौसम विभाग के अनुसार ताजा पश्चिमी विक्षोभ की वजह से फिर मौसम बदलने के आसार हैं। मंगलवार से मौसम करवट ले सकता है। इस दौरान बदली व बूंदाबादी के आसार हैं। 23 फरवरी को तेज बारिश हो सकती है।
पिछले दिनों हुई बारिश के बाद चार-पांच दिनों से तेज धूप खिल रही थी। इससे सर्दी का असर समाप्त होने के कगार पर पहुंच गया था। हालांकि इसी बीच पश्चिमी विक्षोभ दोबारा एक्टिव हो गया है। इसकी वजह से सोमवार को आसमान में बादलों की आवाजाही शुरू हो गई। वहीं धूप व छांव का दौर शुरू हो गया। कभी धूप तो कभी छाव हो रही है।
मौसम विशेषज्ञों की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पूर्वांचल में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। रविवार को वाराणसी का अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।