Varanasi Weather : पूर्वांचल में 24 घंटे के अंदर सक्रिय हो जाएगा मानसून, बनारस में तेज आंधी के साथ भारी बारिश के आसार

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मानसून अगले 24 घंटे में पूर्वांचल में सक्रिय हो जाएगा। इसका असर दिखने लगा है। वाराणसी में गुरुवार की शाम से तेज आंधी के साथ भारी बारिश के आसार हैं। गरज-चमक के साथ जोरदार बारिश होगी। मौसम बदलने के बाद तापमान में गिरावट से लोग राहत महसूस कर रहे हैं। 

rain

मानसून बुधवार को ही सोनभद्र में दस्तक दे चुका है। गुरुवार तक इसके वाराणसी पहुंचने के आसार हैं। इसके प्रभाव के चलते वाराणसी में गुरुवार की शाम से ही बारिश का दौर शुरू हो सकता है। तेज आंधी, गरज-चमक और भारी बारिश की शुरुआत हो सकती है। अगले 24 घंटे के भीतर वाराणसी में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो जाएगा, जिससे क्षेत्र में अच्छी बारिश के आसार हैं।

rain

दरअसल, जून के पहले पखवारे में गर्मी चरम पर रही। लोग गर्मी और उमस से बेहाल रहे। ऐसे में लोगों को बारिश के आसार थे। मानसून के बिहार में अटकने के चलते थोड़ा विलंब हुआ, लेकिन मंगलवार से ही बारिश का दौर शुरू हो गया है। बुधवार को भी कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई। इससे गर्मी से राहत जरूर मिली है, लेकिन लोगों को अच्छी बरसात का इंतजार है, ताकि उमस से छुटकारा मिले।

Share this story