Varanasi Weather : सोनभद्र के पास अटका मानसून, जल्द बनारस में देगा दस्तक, बारिश का अलर्ट
वाराणसी। छत्तीसगढ़ व एमपी के रास्ते मानसून सोनभद्र के करीब पहुंचकर अटक गया है। मानसून जल्द वाराणसी में दस्तक दे सकता है। इसके बाद झमाझम बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। तेज बारिश के बाद तापमान और नीचे जाएगा। वहीं लोगों को उमसभरी गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
वाराणसी में प्री मानसून की बारिश का दौर जारी है। रोजाना शहर के किसी न किसी इलाके में बूंदाबादी हो रही है। इससे मौसम खुशनुमा बना हुआ है। लोगों को गर्मी से काफी हद तक राहत मिली है। इससे हीट वेव व धूप के समय दिन में खाली रहने वाली सडकों पर पूरे दिन चहल-पहल और लोगों की भीड़ दिख रही है। सोमवार को वाराणसी का अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस रहा।
मानसून के मंगलवार की शाम तक वाराणसी में दस्तक देने के आसार हैं। सोनभद्र से आगे बढ़ते हुए मानसून वाराणसी पहुंचेगा। ऐसे में वाराणसी समेत आसपास के जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की ओर से बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विशेषज्ञों ने 20 जून तक यूपी में मानसून के पहुंचने के आसार जताए थे, लेकिन पछुआ हवा के चलते मानसून 15 दिनों से अधिक समय तक पश्चिम बंगाल व बिहार की सीमा पर अटका रहा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।