Varanasi Weather : मानसून भटका, फिर चढ़ेगा पारा, जानिये बारिश को लेकर क्या है पूर्वानुमान

वाराणसी। पूर्वांचल में बना कम दबाव का क्षेत्र कुछ समय के लिए राहत तो लेकर आया, लेकिन मानसून की अनिश्चितता अब चिंता का कारण बनती जा रही है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, मानसून फिलहाल अपने निर्धारित मार्ग से भटक गया है और बारिश की संभावना अब कमजोर पड़ती दिख रही है। ऐसे में एक बार फिर गर्मी का पारा चढ़ेगा और लोगों को भीषण गर्मी व उमस झेलनी पड़ सकती है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार तेज पश्चिमी विक्षोभ के कारण मानसून पिछले छह दिनों से बंगाल की सीमा पर ही रुका हुआ है और अब वहां भी उसकी स्थिति कमजोर हो चुकी है। यदि स्थिति में बदलाव नहीं आया तो मानसून असम की ओर मुड़ सकता है, जिससे पूर्वांचल में बारिश की संभावना और भी कम हो जाएगी।
पूर्वी उत्तर प्रदेश के आसमान में लगभग तीन किलोमीटर ऊंचाई तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है। इसके असर से कुछ क्षेत्रों में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चली और कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की बारिश भी दर्ज की गई। हालांकि एक-दो दिनों में यह पश्चिमी विक्षोभ पूर्व की ओर बढ़ जाएगा, जिससे बारिश की संभावनाएं लगभग समाप्त हो जाएंगी। अनुमान है कि 6 जून से वर्षा का सिलसिला थम जाएगा और तापमान में 3 से 5 डिग्री तक वृद्धि हो सकती है।
इस बीच कम दबाव के चलते वाराणसी का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 37.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया। पछुआ हवा 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है।