Varanasi Weather : बनारस के करीब पहुंचा मानसून, अगले तीन दिन तक भारी बारिश का अलर्ट
वाराणसी। पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून की आहट तेज़ हो गई है। मानसून बनारस के काफी करीब पहुंच चुका है। लगभग 100 किलोमीटर दूर मानसून के बादल मंडरा रहे हैं। अगले 24 से 48 घंटे में काशी में पहुंचने की पूरी संभावना है। मौसम विभाग ने वाराणसी में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
बुधवार और गुरुवार को मानसूनी प्रभाव के कारण काशीवासियों को गर्मी से कुछ राहत मिली। गुरुवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 1.3 डिग्री कम होकर 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.5 डिग्री अधिक है। मौसम में नमी का स्तर 78 फीसदी तक पहुंच गया है। साथ ही 26 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पुरवा हवाएं चलीं, जिससे लोगों को भले ही गर्मी से कुछ राहत मिली हो, लेकिन उमस ने परेशानी बढ़ा दी।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बनारस समेत पूर्वी यूपी के लिए अगले तीन दिनों तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, मानसून तेजी से सक्रिय हो रहा है और इसके असर से पूर्वी यूपी के ज़िलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, मानसून बंगाल और बिहार होते हुए पूर्वी उत्तर प्रदेश में तेजी से प्रवेश कर रहा है। अगले 24 घंटों में बनारस समेत आसपास के इलाकों में बादलों की गरज, बिजली की चमक और भारी बारिश की संभावना है।
विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगले दो से तीन दिन में मानसून पूरे उत्तर प्रदेश को कवर कर लेगा। इस दौरान अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट संभव है। चूंकि मानसूनी बादल काफी मात्रा में नमी लेकर आ रहे हैं, इसलिए अगले 5 दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।

