Varanasi Weather : विदा हो रहा मानसून, इसी माह ठंड की दस्तक के आसार, जानिये कब से बदलेगा मौसम
वाराणसी। मानसून विदा हो रहा है। इसके साथ ही मौसम में भी उतार-चढ़ाव शुरू हो गया है। सुबह के वक्त कभी-कभी हल्की धुंध तो कभी कोहरा का असर दिख रहा है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो इसी माह से ठंड की दस्तक होगी। वहीं अक्टूबर के दूसरे पखवारे से दिन के तापमान में कमी आना शुरू हो जाएगी। इसी तरह रात के तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी।
मौसम विभाग (आइएमडी) के अनुमानों में 21-22 अक्टूबर के बाद से ही दिन के तापमान में गिरावट की बात कही गई है। सामान्य तौर पर उत्तर भारत में ठंड की शुरुआत नवंबर के पहले हफ्ते से होती है, लेकिन तापमान का गिरना अक्टूबर के दूसरे हफ्ते से प्रारंभ हो जाता है। आइएमडी के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने निम्म दबाव क्षेत्र का कोई खास असर नहीं होगा। ऐसे में बारिश के आसार बहुत कम हैं।
जून के आखिरी दिनों में मानसून ने पूर्वी यूपी में दस्तक दी थी। जुलाई में बारिश का आंकड़ा औसत से कम रहा, लेकिन अगस्त में झमाझम बारिश हुई। बारिश का ग्राफ औसत से अधिक रहा। वहीं सितंबर में भी जुलाई जैसी ही स्थिति रही। अक्टूबर में मानसून अब लौट रहा है। अक्टूबर के दूसरे पखवारे से तापमान में गिरावट के संकेत मिल रहे हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।