Varanasi Weather : यूपी में मानसून की दस्तक, वाराणसी में झमाझम बारिश, जानिये मौसम विभाग का अलर्ट
वाराणसी। जून की विदाई के वक्त मानसून ने यूपी में एंट्री की। ललितपुर के रास्ते मानसून यूपी में पहुंचा। इसके बाद प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। वाराणसी में भी रात से बुधवार की सुबह तक झमाझम बारिश हुई। अगले दो-तीन दिनों के अंदर सोनभद्र के पास बिहार में अटका मानसून भी यूपी पहुंच जाएगा। इसके बाद वाराणसी समेत आसपास के जिलों में बारिश के वितरण में और वृद्धि की संभावना है।
बारिश से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है। तापमान गिरकर 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस है। पिछले कई दिनों से मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी था। कभी धूप तो कभी छांव की स्थिति बनी हुई थी। वहीं हल्की बूंदाबादी भी हो रही थी, फिर भी उमसभरी गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही थी। मंगलवार को मानसून ने बुंदेलखंड के रास्ते यूपी में दस्तक दी। इसके बाद रात से बुधवार की भोर तक झमाझम बारिश हुई। वाराणसी में जोरदार बारिश से कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया। इससे लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा।
मौसम विशेषज्ञों की मानें तो बिहार में अटका मानसून धीरे-धीरे बढ़ रहा है। इसके 27-28 जून तक यूपी में एंट्री की संभावना है। इसके बाद बारिश का सिलसिला और बढ़ जाएगा। वाराणसी समेत आसपास के जिलों में जोरदार बारिश हो सकती है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।