Varanasi Weather : बनारस में मानसून एक्टिव, शहर में 5 और गांवों में 70 मिलीमीटर बारिश, जानिये आगे के मौसम का हाल
वाराणसी। बुधवार को मानसून की सक्रियता दिखी। इसकी वजह से वाराणसी में हल्की से लेकर मध्यम बारिश हुई। शहर में पांच मिलीमीटर और गांवों में 70 मिलीमीटर तक बारिश हुई। लगभग दो घंटे तक बारिश और नमीयुक्त हवा से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो इस सप्ताह मौसम का हाल ऐसा ही रहेगा। इस दौरान तेज बारिश होने के आसार हैं।
25 जून से ही मानसून ने वाराणसी में दस्तक दे दी थी, लेकिन एक बार तेज बारिश के बाद बूंदाबादी होती रही। तेज बरसात नहीं हुई। लगभग एक सप्ताह बाद बुधवार को मानसून एक्टिव दिखा। शहर के लेकर गांव तक बारिश हुई। इससे तापमान में गिरावट देखी गई। अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सिय़स रहा।
मौसम विशेषज्ञों की मानें तो इस सप्ताह मौसम ऐसा ही रहेगा। बादल छाए रहेंगे। वहीं नमीयुक्त हवा भी चलती रहेगी। इससे मौसम खुशनुमा रहेगा। आने वाले दिनों में वाराणसी और आसपास के जिलों में तेज बारिश हो सकती है। इस बार मानसून सीजन में औसत से अधिक बारिश के आसार हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।