Varanasi Weather : वाराणसी में 44 पर पारा, लू ने झुलसाया, जानिये कब बदलेगा मौसम
वाराणसी। अप्रैल की विदाई के वक्त गर्मी बेहाल करने लगी है। तापमान 44 डिग्री पर पहुंच गया। दिन में तीखी धूप और लू झुलसा रही है। ऐसे में लोग दोपहर में घर से निकलने में परहेज कर रहे हैं। हालांकि मौसम विभाग ने दो दिनों तक वाराणसी में मौसम में बदलाव और बारिश के आसार हैं। इससे गर्मी और तपिश से राहत मिलेगी।

इस समय सुबह से ही तीखी धूप निकल रही है। 11 बजे तक धूप की तल्खी इतनी बढ़ जा रही है कि बाहर निकलना मुश्किल हो जा रहा है। शुक्रवार को वाराणसी का तापमान सामान्य से 4.3 डिग्री अधिक होकर 44 डिग्री सेल्सियस रहा। न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इस समय लू का प्रकोप भी शुरू हो गया है। ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है।

मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि अगले दो दिनों तक मौसम में बदलाव के आसार हैं। आसमान में बादल छाएंगे। साथ ही बूंदाबांदी के भी आसार हैं। बताया कि बारिश के बाद तापमान में मामूली गिरावट आ सकती है। बारिश और बदली से लोगों को काफी राहत मिलेगी।

