Varanasi Weather : वाराणसी में 44 डिग्री से ऊपर पहुंचा पारा, बदलेगा मौसम, पांच दिन बारिश का यलो अलर्ट
वाराणसी। गर्मी अब असहनीय होती जा रही है। धूप के साथ उमस और लू की तपिश एक साथ झेलना लोगों के लिए मुश्किल होता जा रहा है। शनिवार को वाराणसी में अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री से ऊपर रहा। ऐसे में लोगों को रात में भी गर्मी से राहत नहीं मिली। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार जल्द ही काशीवासियों को भीषण गर्मी से निजात मिलने वाली है। रविवार से पांच दिनों तक वाराणसी में बारिश का यलो अलर्ट है।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार रविवार से लेकर अगले पांच दिनों तक वाराणसी और आसपास के इलाकों में बारिश की संभावना है। सोमवार से वर्षा गतिविधियों में वृद्धि होगी। इससे गर्मी और लू से राहत मिलने के आसार हैं। 16 जून से बारिश का नया दौर शुरू होगा। 18-20 जून के मध्य वाराणसी में भारी बारिश के आसार हैं।
मानसून पूर्वी उत्तर प्रदेश से एंट्री लेगा और पश्चिमी यूपी तक फैलेगा। पांच दिनों तक बारिश के चलते तापमान में तेजी से गिरावट आएगी। पारा 5 से 7 डिग्री नीचे जा सकता है।

