Varanasi Weather : 43 डिग्री के करीब पहुंचा पारा, गर्मी और उमस ने किया बेहाल, जानिये आगे के मौसम का हाल

वाराणसी। मई में मौसम की तल्खी बेहाल करने लगी है। तीखी धूप और गर्म हवाएं झुलसा रही हैं। वहीं गर्मी और उमस भी लोगों को बेहाल कर रही है। न दिन में चैन है और न रात में राहत। मौसम विभाग ने इस सप्ताह तापमान 45 डिग्री के पार पहुंचने और लू का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। वैसे, अभी एकाध दिन आंधी-बारिश के आसार हैं।
रविवार को सुबह 10 बजे के बाद धूप तीखी हो गई। दोपहर में तेज धूप के साथ गर्म हवाओं के चलते तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। दिन की तपिश का असर रात में रहा। कुछ इलाकों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश के बावजूद न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री रहा। ऐसे में रात में भी लोगों को उमस और गर्मी महसूस हुई। बनारस लगातार दूसरे दिन प्रदेश का सबसे गर्म शहर बना रहा।
पिछले तीन दिनों से गर्मी बढ़ी है। तेज धूप के साथ ही गर्म हवाओं के चलते लोगों का दोपहर में घर से निकलना मुश्किल हो गया है। घर के अंदर भी उमस लोगों को परेशान कर रही है। मौसम विभाग ने इस सप्ताह लू का अलर्ट जारी किया है। तीखी धूप के साथ गर्म हवा के थपेड़े लोगों को झुलसाएंगे। तापमान भी 45 डिग्री के पार जा सकता है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। वरना बीमार पड़ सकते हैं।