Varanasi Weather : मानसून की बारिश के बाद नीचे आया बनारस का पारा, गर्मी और तपिश से राहत, चार दिनों तक आंधी-बारिश का ऑरेंज अलर्ट
वाराणसी। मानसून की दस्तक के बाद वाराणसी में लगभग 6 मिलीमीटर बारिश हुई। इससे तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई। वाराणसी का तापमान नीचे गिरकर 31.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। इससे गर्मी और उमस से राहत मिली है। बनारस प्रदेश में सबसे ठंडा शहर बन गया। आईएमडी ने अगले चार दिनों तक वाराणसी में आंधी के साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने बनारस को उत्तर प्रदेश का सबसे ठंडा शहर घोषित किया। साथ ही अगले तीन से चार दिनों तक तेज हवा, आंधी और बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। विभाग का अनुमान है कि तापमान 21 से 27 डिग्री तक और गिर सकता है। शनिवार को हुई बारिश सामान्य औसत 4.4 मिमी के मुकाबले 44 फीसदी अधिक रही। सुबह से ही शहर के ऊपर काले बादलों का डेरा रहा। कई बार तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना बनी रही, हालांकि कुछ इलाकों में हल्की धूप और उमस ने भी परेशान किया। हवा की रफ्तार 20-25 किमी प्रति घंटा रही, जो कई जगहों पर और तेज महसूस हुई।

शहर के कई इलाकों में तेज बारिश हुईं। वहीं कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई। रविवार को सुबह हल्की धूप खिली है। हालांकि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार वाराणसी समेत आसपास के इलाकों में बारिश हो सकती है। इससे तापमान में और गिरावट आने की संभावना है।

