Varanasi Weather : वाराणसी में 5 डिग्री नीचे आया पारा, अगले चार दिनों तक बारिश के आसार
May 25, 2025, 12:04 IST

WhatsApp Channel
Join Now
वाराणसी। मानसून ने केरल के तट पर दस्तक दी, लेकिन इसका असर वाराणसी समेत आसपास के इलाकों में भी देखने को मिला। आसमान में बादल छाए रहे। वहीं नमीयुक्त पुरवा हवा चलती रही। इससे तापमान में गिरावट आई। वाराणसी में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया।
शनिवार को मौसम में नमी की मात्रा बढ़कर 80 फीसदी तक चली गई। वाराणसी का अधिकतम तापमान सामान्य से 5.2 डिग्री नीचे यानी 35.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री ऊपर 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार लगभग तीन दशक बाद ऐसा हुआ है, जब मानसून इतनी जल्दी धमक पड़ा। मानसून का यही पैटर्न रहा तो 15 जून से पहले वाराणसी में मानसूनी बारिश शुरू हो सकती है। फिलहाल अगले चार दिनों तक बारिश के आसार हैं।