Varanasi Weather : तीखी धूप और गर्मी से राहत, औसत से 4 डिग्री नीचे आया पारा, जानिये मौसम विभाग का अलर्ट 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पिछले तीन दिनों से तीखी धूप और उमस से बेहाल काशीवासियों को शनिवार को थोड़ी राहत मिली। हवा और बादलों की आवाजाही से मौसम सुहाना हो गया है। तापमान में 4.8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। इससे लोगों को राहत मिली है। मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों में हल्की बूंदाबांदी के आसार जताए हैं। 

बीते सप्ताह तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया था, जिससे शहरवासी भीषण गर्मी से परेशान थे। लेकिन सप्ताह की शुरुआत से ही मौसम ने करवट ली और अब स्थिति काफी हद तक सामान्य हो गई है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.8 डिग्री कम है। वहीं न्यूनतम तापमान 24.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, आने वाले तीन दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है। इस दौरान आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और हल्की बूंदाबांदी की भी संभावना है। तेज हवाओं के कारण दिन में गर्मी का असर कम रहेगा और लोगों को राहत मिलती रहेगी।

Share this story