Varanasi Weather: वाराणसी में 4 डिग्री नीचे आया पारा, कोहरे का यलो अलर्ट, ठडी हवा बढ़ाएगी गलन 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शनिवार से वाराणसी में मौसम बदल गया है। आसमान में बादल और पश्चिम दिशा से चल रही ठंडी हवाओं के चलते तापमान में 4 डिग्री की गिरावट आई है। धूप न निकलने के चलते ठंड का आभास अधिक रहा। मौसम विभाग ने वाराणसी और आसपास के इलाकों में कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है। ठडी हवा से गलन और बढ़ने के आसार हैं। 

123

नए साल में दो दिनों तक मौसम साफ रहा। सुबह से ही धूप खिल रही थी। इससे दिन में लोगों को गलन और शीतलहर से काफी राहत मिली। हालांकि शनिवार को मौसम ने करवट ली। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते बादल छा गए। वहीं गलन और शीतलहर बढ़ गई। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को वाराणसी का अधिकतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से लगभग 3.3 डिग्री कम रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 2.9 डिग्री अधिक रहा। दिन भर धूप के दर्शन नहीं हुए, ऐसे में लोगों को ठंड से राहत नहीं मिली। 

123

मौसम विभाग की ओर से अगले दो दिनों तक वाराणसी समेत आसपास के इलाके में कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार कोहरे और ठंडी हवाओं का दौर अगले दो-तीन दिनों तक जारी रह सकता है। इस दौरान ठंड और गलन बढ़ेगी। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।

Share this story