Varanasi Weather : बारिश के बाद 8 डिग्री तक लुढ़का पारा, आज भी आसमान में बादल, जानिये आगे के मौसम का हाल 

varanasi weather
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बुधवार को सावन की तरह पूरे दिन रुक-रुककर बारिश और बूंदाबादी होती रही। इसके दौरान नम हवाओं के चलने से तापमान भी लुढ़क गया। तापमान में लगभग 8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। गुरुवार को भी आसमान में बादल जमे हैं। ऐसे में ठंड का असर बरकरार है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो आज भी पूरे दिन मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है। 

मार्च में मौसम साफ था। सुबह से ही धूप के चलते तापमान 30 डिग्री के पार पहुंच गया था। इससे गर्मी का आभास होने लगा था। हालांकि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से मौसम ने करवट ली। पिछले रविवार से ही आसमान में बादलों की सक्रियता बढ़ गई थी। वहीं बुधवार को बारिश शुरू हो गई। कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई। लगभग 6 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। वहीं नम हवा का प्रकोप भी देखने को मिला। इसकी वजह से तापमान लुढ़कर 32 डिग्री से 24 डिग्री पर पहुंच गया। यह औसत से लगभग 10 डिग्री नीचे है। 

मौसम विशेषज्ञों की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से मौसम में बदलाव आया है। गुरुवार को भी मौसम के ऐसे ही बने रहने के आसार हैं। शुक्रवार से मौसम साफ होने की उम्मीद है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story