Varanasi Weather : तपने लगा बनारस, पारा 42 के पार, लू का अलर्ट 

summer
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मई के पहले पखवारे में बनारस तपने लगा है। तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। वहीं मौसम विभाग की ओर से लू का अलर्ट जारी किया गया है। 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गर्म हवा चलेगी। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। वरना बीमार पड़ सकते हैं। 

summer

मंगलवार को तीखी धूप के बेहाल कर दिया। सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक धूप की तल्खी बरकरार रही और तापमान 40 डिग्री से ऊपर रहा। ऐसे में लोग घरों से निकलने से परहेज करते रहे। इसका असर रहा कि दोपहर में घाटों पर सन्नाटा पसर गया। अमूमन काशी के गंगा घाट हमेशा गुलजार रहते हैं। हालांकि भीषण गर्मी और धूप के चलते सैलानियों ने भी घाटों का रुख नहीं किया। शाम होने के बाद घाटों पर भीड़ बढ़नी शुरू हुई। 

summer

मौसम विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले दिनों में तापमान और ऊपर जाएगा। वहीं लू भी झुलसाएगी। 16 मई को हल्की बूंदाबांदी अथवा बारिश का आसार है, लेकिन कोई खास असर तापमान पर नहीं पड़ेगा। गर्मी और उमस बरकरार रहेगी। भीषण गर्मी में बिजली कटौती भी कोढ़ में खाज का काम कर रही है। कभी लोकल फॉल्ट तो कभी ट्रिपिंग के चलते कटौती हो रही है। बिजली के अभाव में लोग गर्मी से परेशान नजर आ रहे हैं।

Share this story