Varanasi Weather : बारिश के बाद धूप ने बढ़ाई गर्मी, 35 डिग्री के पार पहुंचा तापमान, बारिश का यलो अलर्ट
वाराणसी। दो दिनों तक लगातार बारिश के वाराणसी का तापमान नीचे चला गया था। हालांकि बारिश के बाद दो दिनों से हो रही तेज धूप ने गर्मी फिर बढ़ा दी है। वाराणसी का तापमान 35 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है। मौसम विभाग ने रविवार के बाद मौसम बदलने और बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।

वाराणसी में पिछले दिनों झमाझम बारिश हुई। दो दिनों की झमाझम बारिश से काशी का पारा काफी नीचे चला गया था। हालांकि शुक्रवार से तेज धूप हो रही है। इससे तापमान तेजी से बढ़ा है। तापमान 35 डिग्री को पार गया। जुलाई में गर्मी से लोग परेशान हो गए हैं।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने 22 जुलाई को वाराणसी में बिजली कड़कने के साथ जोरदार बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि बाद बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवा बारिश करा सकती है।

