Varanasi Weather: बर्फीली हवाओं के संग गलन ने कंपकपाया, अलाव के सहारे ठंड को मात दे रहे लोग

Varanasi Weather
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जनपद में गलन व ठंड से अभी कोई राहत मिलती नही दिख रही है। बर्फीली हवाओं ने सभी को कंपकपा दिया है। गुरुवार को भारी गलन व ठंड के चलते सड़कों पर रोज की अपेक्षा भीड़भाड़ कम दिखी। शाम होते ही सड़कों पर और भी सन्नाटा छा गया। जिन लोगों को आवश्यक कार्य रहा वहीं इधर-उधर जाते हुए दिखे। 

Varanasi Weather

सड़कों के अलावा गंगा घाटों पर भी पर्यटकों की संख्या नगण्य रही। सड़क किनारे रह कर गुजर बसर करने वालों के समक्ष मुसीबत खड़ी हो गई है। कोहरे और सर्दी के कारण हर दिन ट्रेनें देरी से चल रही हैं। ऐसे में यात्रियों को स्टेशन पर ठंड में इंतजार करना पड़ रहा है।  

Varanasi Weather

पहाड़ों पर बर्फबारी की वजह से ठंड से राहत नहीं मिल पा रही है। गुरुवार की सुबह कोहरे के चादर लपेटे हुई थी। ठंड से लोग कंपकंपाते रहे। सड़कों पर वाहन चालक लाइट जलाकर चलने को मजबूर दिखे। दोपहर बाद शाम को पछुआ हवाएं चलती रहीं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार नम हवाओं का असर अभी दो दिन तक बना रहेगा। तापमान में भी कमी के आसार हैं।

Varanasi Weathe

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story