Varanasi Weather : मई-जून जैसा तप गया मार्च, तीखी धूप करने लगी बेहाल, जानिये आगे के मौसम का हाल
वाराणसी। मार्च के आखिरी सप्ताह में गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया। मार्च का आखिरी दिनों में तापमान बढ़कर 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया। तीखी धूप लोगों को बेहाल करने लगी है। पूर्वा व पछुवा हवा के टकराव के चलते रविवार को आसमान में बादल छाए हैं। इससे कभी धूप तो कभी छांव का खेल जारी है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो इस बार गर्मी बेहाल करेगी।
फरवरी में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से बारिश व बदली का दौर जारी रहा। 6-7 बार मौसम बिगड़ा। इसकी वजह से तापमान में गिरावट रही, लेकिन मार्च के तीसरे सप्ताह से मौसम में बदलाव देखने को मिला। होली के समय से ही धूप की तल्खी बढ़ने लगी। पिछले सप्ताह तापमान 35-36 डिग्री सेल्सियस पर था, जो 30 मार्च को 40 डिग्री तक पहुंच गया।
शनिवार का तापमान औसत से 3.4 डिग्री अधिक है। न्यूनतम तापमान भी औसत से 5.8 डिग्री की छलांग लगाते हुए 24.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। 2021 में 30 मार्च को तापमान 41 डिग्री तक पहुंचा था। हालांकि न्यूनतम तापमान 20 डिग्री के नीचे था। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो इस बार प्रचंड गर्मी पड़ने के आसार हैं, लेकिन मानसून सीजन में बारिश समय से शुरू हो जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।