Varanasi Weather : लोकल हीटिंग से हुई हल्की बारिश, तेज बारिश के आसार, मौसम विभाग का अलर्ट
वाराणसी। लोकल हीटिंग की वजह से वाराणसी में शनिवार को बारिश हुई। हवा की रफ्तार अब धीमी हो गई है, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता अभी भी बनी हुई है। ऐसे में अगले दो दिनों में तेज बारिश और आंधी के आसार बने हुए हैं। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई है। हालांकि उमस बढ़ने से लोग परेशान रहे।
वाराणसी व आसपास के जिलों में पिछले कई दिनों से तेज हवा चल रही थी। वहीं बादलों की आवाजाही भी लगी हुई थी। इसके चलते शनिवार को गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हुई। इसके बाद हवा की रफ्तार धीमी पड़ गई। धूप का कोई खास असर नहीं रहा। बारिश के बाद उमस की वजह से लोगों को परेशानी हुई। शुक्रवार को वाराणसी का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार लोकल हीटिंग की वजह से शनिवार की सुबह बारिश हुई। पश्चिमी विक्षोभ अभी भी सक्रिय है। ऐसे में अगले दो दिनों में आंधी के साथ तेज बारिश हो सकती है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।