Varanasi Weather : वाराणसी में दो दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश, जानिये आगे कैसा रहेगा मौसम का हाल 

rain
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जनपद व आसपास के क्षेत्र में दो दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। गुरुवार की शाम वाराणसी में कुछ समय के लिए झमाझम बारिश हुई। इससे तापमान में लगभग दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अगले दो-तीन दिनों तक वाराणसी में ऐसा ही मौसम रहेगा। अच्छी बारिश होती रहेगी। 

rain

मानसून ने यूपी में 25 जून को एंट्री की। इसके बाद एकाध बार तेज बारिश हुई, लेकिन उसके बाद मौसम शुष्क हो गया। ऐसे में लोग गर्मी और उमस से बेहाल हो गए थे। दो दिन पहले मानसून एक्टिव हुआ और वाराणसी में रुक-रुककर बारिश का दौर शुरू हो गया। गुरुवार की शाम अचानक उमस बढ़ गई। उसके कुछ देर बाद झमाझम बारिश हुई। इससे लोगों को उमसभर्री गर्मी से काफी राहत मिली। 

rain

गुरुवार को वाराणसी का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री से गिरकर 25.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि अगले दो-तीन दिनों तक मौसम का हाल कुछ ऐसा ही रहेगा। अच्छी बारिश के आसार हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story