Varanasi Weather : अक्टूबर के दूसरे पखवारे में धूप का असर हुआ कम, गिरेगा तापमान, जानिये आगे के मौसम का हाल 

weather
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। अक्टूबर के दूसरे पखवारे में धूप का असर दिनोंदिन कम होता जा रहा है। इससे तापमान में गिरावट आई है। न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जबकि अधिकतम तापमान 33 डिग्री पर है। अगले सप्ताह से तापमान में और कमी आने की उम्मीद है। 

शारदीय नवरात्र के बाद से धूप का असर दिनोंदिन कम होता जा रहा है। मौसम में बदलाव के चलते तापमान में दिनोंदिन कमी आ रही है। सुबह और शाम के वक्त लोगों को सिहरन महसूस हो रही है। अगले सप्ताह से हवा में नमी के चलते धूप का असर और कम रहेगा। 

मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अगले सप्ताह से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। धूप का असर कम होने के साथ ही दिन और रात के तापमान में गिरावट आएगी। सुबह और शाम के वक्त लोगों को सिहरन महसूस हो रही है। 

बदलते मौसम में लोग बीमारियों की चपेट में भी आ रहे हैं। खासतौर से सर्दी, जुकाम, बुखार के मरीजों की भीड़ अस्पतालों में बढ़ गई है। चिकित्सक लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। वरना लापरवाही भारी पड़ सकती है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story