Varanasi Weather : दिन के साथ ही अब रातें भी गर्म, 26 डिग्री के पार पहुंचा न्यूनतम तापमान, गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी का अलर्ट
वाराणसी। दिन के साथ ही अब रातें भी गर्म होने लगी हैं। वाराणसी में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। ऐसे में पूरे प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर के बाद वाराणसी में रात सबसे गर्म रही। आने वाले दिनों में आसमान में बादलों की सक्रियता रहेगी। हवा के साथ बूंदाबांदी हो सकती है।
मंगलवार को काशी में रात का न्यूनतम पारा 6 डिग्री बढ़कर 25.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। बुधवार को पूरे दिन चिलचिलाती धूप ने लोगों को बेहाल कर दिया। दिन में 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पुरवा हवा भी गर्मी का कहर बरपाती रही।
मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जिले और आसपास के इलाके में गुरुवार और शुक्रवार को गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। अगले तीन दिनों तक जिले में बादल मंडरा सकते हैं।

