Varanasi Weather : वाराणसी में सुबह-सुबह झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट, जानिये अगस्त में कैसा रहेगा मौसम का हाल 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। वाराणसी में रविवार की सुबह झमाझम बारिश हुई। इससे तापमान में गिरावट आई है। वहीं लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अगस्त में रुक-रुककर बारिश होती रहेगी। 

शनिवार को आसमान में बादल छाए रहे। इससे उमस और गर्मी अधिक रही। दिन और रात के तापमान में कोई खास अंतर नहीं रहा। हालांकि रविवार की भोर में झमाझम बारिश हुई। इससे गर्मी से लोगों को राहत मिली। 

मौसम विज्ञान विभाग की ओर से रविवार को बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है, उसके बाद मौसम सामान्य हो सकता है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अगस्त माह में रुक-रुककर बारिश होती रहेगी।

Share this story