Varanasi weather : वाराणसी में दो दिनों से झमाझम बारिश, 5 डिग्री नीचे आया तापमान, अगले पांच दिनों तक ऐसा ही रहेगा मौसम
वाराणसी। जुलाई में वाराणसी में बारिश का दौर जारी है। पिछले दो दिनों से झमाझम बारिश हो रही है। शनिवार की शाम बादल झूमकर बरसे। वहीं रविवार को भी दिन में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी रहा। इससे तापमान में पांच डिग्री की गिरावट आई है। शहर का तापमान 29 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। मौसम विभाग ने आगामी 12 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहने का अलर्ट जारी किया है।
जून के आखिरी में मानसून ने वाराणसी में दस्तक दी। शुरुआती दिनों में बादल उमड़ते-घुमड़ते रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई। इससे उमस और बढ़ गई थी। हालांकि जुलाई में मानसून एक्टिव हो गया। वहीं एक-दो दिनों के अंतराल पर बारिश होती रही। शनिवार और रविवार को वाराणसी में अच्छी बारिश हुई। रविवार को वाराणसी में 50 मिलीमीटर के आसपास बारिश रिकार्ड की गई। तेज बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। सड़कों पर पानी भर गया। इससे लोगों को आवागमन में फजीहत झेलनी पड़ी।
आईएमडी के मुताबिक 12 जुलाई तक मौसम ऐसा ही रहेगा। झमाझम बारिश का दौर जारी रहेगा। वाराणसी में जून और जुलाई माह में मिलाकर 140 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जो अभी औसत से 8 मिलीमीटर कम है। वाराणसी में जून व जुलाई में बारिश का औसत 148 मिलीमीटर है। आगे भी बारिश का दौर जारी रहेगा। ऐसे में अन्य जिलों की तरह वाराणसी में भी औसत से अधिक बारिश के आसार हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।