Varanasi Weather : वाराणसी में हीट वेब, पारा 42 के पार, अभी राहत के नहीं आसार
वाराणसी। शहर में हीट वेब का असर शुरू हो गया है। तीखी धूप के साथ ही गर्म हवा से थपेड़े लोगों को झुलसा रहे हैं। इसके चलते दिन के साथ ही रात भी गर्म हो रही है। तापमान भी औसत से अधिक हो गया है। गुरुवार को अधिकतम 2.2 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 42.3 पर पहुंच गया। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले तीन-चार दिनों तक मौसम का हाल ऐसा ही रहेगा।
मौसम विभाग की ओर से वाराणसी में हीट वेब का अलर्ट जारी किया गया था। गुरुवार को इसका असर दिखा। सुबह से ही गर्म हवा का दौर शुरू हो गया, जो शाम पांच बजे तक जारी रहा। तीखी धूप के साथ लू के थपेड़े लोगों को झुलसा रहे थे। इसके चलते दोपहर में सड़कों पर कम ही लोग दिखे। वहीं घाटों पर भी सन्नाटा रहा। धूप और लू से बचने के लिए लोग सुबह ही घरों में दुबक गए।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार हीट वेब का असर अभी जारी रहेगा। अगले तीन-चार दिनों तक इससे राहत के आसार नहीं हैं। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। धूप और गर्मी की वजह से लोग बीमार पड़ रहे हैं। अस्पतालों में मरीजों की भीड़ काफी बढ़ गई है। चिकित्सकों ने लोगों को धूप में न निकलने की सलाह दी है। बहुत जरूरी काम से यदि धूप में निकलना पड़े तो पानी पीकर और सिर ढंककर निकलें, ताकि बीमार न पड़ें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।