Varanasi Weather : वाराणसी में हीट वेब का अलर्ट, दिन के साथ रात भी होगी गर्म, जानिए एक सप्ताह के मौसम का हाल 

summer
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। अप्रैल की विदाई के वक्त गर्मी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है। तीखी धूप के साथ गर्म हवा के झोंके लोगों को बेहाल करने लगे हैं। दिन तो दिन रात भी गर्म होने लगी है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो एक सप्ताह तक गर्मी से राहत के आसार नहीं है। तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार रहेगा। वहीं पांच दिनों तक हीट वेब का भी अलर्ट जारी किया गया है।

summer

इस बार अप्रैल में मई-जून जैसी गर्मी पड़ रही है। अमूमन अप्रैल में दिन में धूप तल्ख होती है, लेकिन रात में मौसम सामान्य हो जाता है। इससे गर्मी से राहत मिल जाती थी। वहीं हीट वेब का भी खतरा नहीं रहता है, लेकिन इस साल अप्रैल में तापमान रिकार्ड तोड़ रहा है। तापमान 43 डिग्री को पार कर चुका है। वहीं गर्म हवा भी लोगों को परेशान करने लगी है। मौसम विशेषज्ञों ने इस बार गर्मी में औसत से अधिक तापमान रहने की आशंका जताई है। 

summer

गर्मी की वजह से हमेशा गुलजार रहने वाले काशी के घाटों पर सन्नाटा पसर जा रहा। गर्मी से जनजीवन ही नहीं, बल्कि पशु-पक्षी भी बेहाल हैं। 30 अप्रैल तक तापमान 41 से 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। वहीं लू के थपेड़े भी लोगों को झुलसाएंगे। ऐसे में सावधानी बरतने की जरूरत है।

summer

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story