Varanasi Weather : वाराणसी में लू का अलर्ट, फिर बदलेगा मौसम, जानिये कब होगी बारिश

वाराणसी। मौसम साफ होने के साथ ही शहर का पारा भी चढ़ने लगा है। मौसम विभाग ने वाराणसी में लू का अलर्ट जारी किया है। उसके बाद मौसम बदलेगा और बारिश होगी। फिलहाल अगले 5-6 दिनों से गर्मी से राहत के आसार नहीं हैं। तापमान बढ़कर 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।
शुक्रवार को वाराणसी यूपी का दूसरा सबसे गर्म शहर रहा। यहां तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं सुबह के वक्त कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई। इससे सुबह के वक्त थोड़ी राहत रही, लेकिन दोपहर 12 बजे के बाद सूरज की किरणें झुलसाने लगीं। ऐसे में लोग छांव ढूंढते नजर आए।
मौसम विभाग के अनुसार तीन दिन बाद वाराणसी में तीन दिनों तक लू चलेगी। उसके बाद मौसम बदलेगा और तीन दिनों तक बारिश के आसार हैं। तीन दिन तक बारिश और मौसम में बदलाव के चलते लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो फिलहाल पूर्वांचल अथवा आसपास के इलाके में कोई सिस्टम एक्टिव नहीं है। ऐसे में बारिश के आसार नहीं हैं।