Varanasi Weather: बनारस में गर्मी, तपन व लू से हाहाकार, दिन ही रात में सता रही गर्मी, सड़कों पर चलना मुश्किल, बीमार पड़ने लगे लोग

Varanasi Weather
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। भीषण गर्मी, तपन व लू के गर्म थपेड़ों ने शहर में हाहाकार मचा दिया है। वाराणसी समेत पूर्वांचल के कई जिलों में गर्मी इस समय अपना सितम ढा रही है। वाराणसी में तापमान 47 डिग्री के पार चल रहा है। हालात यह हो गये हैं कि गर्मी के कारण इन्सान ही नहीं, पशु-पक्षी भी बेहाल हैं। इस भीषण गर्मी में जानवर पानी के लिए इधर उधर भटकते नजर आये। 

Varanasi Weather

भीषण गर्मी के कारण सड़कों से लेकर घाट तक सन्नाटा पसरा नजर आ रहा है। काफी मजबूरी में ही लोग सड़कों पर निकलते नजर आ रहे हैं। नौतपा के पांचवे दिन बुधवार को गर्मी ने खूब सताया। दिन में तीखी धूप के साथ ही गर्म हवाओं के चलने से सड़क पर चलना भी मुश्किल हो गया है। 

Varanasi Weather

राजस्थान से आने वाली गर्म हवाओं ने पारा बढ़ा दिया

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, अभी अगले एक सप्ताह तक गर्मी और धूप से किसी तरह की राहत की उम्मीद नहीं दिख रही है। राजस्थान से आने वाली गर्म हवाओं ने पारा बढ़ा दिया है। यूपी में नौतपा का सितम जारी है। जिलों का तापमान चरम पर पहुंच रहा है। ऐसे में वाराणसी का तापमान 47 डिग्री के लगभग है। 

Varanasi Weather

सड़कों पर तपिश के कारण लोग गमछा और दुपट्टे का सहारा ले रहे हैं। गंगा किनारे घाट पर भी सन्नाटा नजर आ रहा है। पार्कों में इक्का-दुक्का लोग पेड़ों के नीचे लोग बैठे नजर। हालत यह है कि अब युवा कॉलेज जाने के लिए कई बार सोच रहे हैं। वहीं अभिभावक भी बच्चों को स्कूल भेजने से कतराने लगे हैं।

Varanasi Weather

बढ़ती गर्मी और लू के कारण लोग बीमार पड़ रहे

बढ़ती गर्मी और लू के कारण लोग बीमार भी होने लगे हैं। सुबह से ही निकल रही तीखी धूप के कारण लोग सुबह ही अपने दुकान और संस्थान में पहुंच जा रहे हैं। दोपहर होते ही दुकान के शटर आधे गिर जा रहे हैं। हीट वेव और वॉम नाइट के कारण आमजन करवटें बदलकर रात बीता रहा है। पंखे और कूलर की हवाओं से भी राहत नहीं मिल पा रही है। पूर्वांचल के चंदौली, मिजार्पुर, सोनभद्र, भदोही, मऊ, जौनपुर, आजमगढ़, बलिया, गाजीपुर सहित अन्य जिलों में भी हीट वेव का कहर जारी है। मौसम विभाग की ओर से कई जिलों मे हीट वेव का अलर्ट भी जारी किया गया है।
Varanasi Weather

Varanasi Weather

Varanasi Weather

Varanasi Weather

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story