Varanasi Weather : गर्मी और लू ने किया बेहाल, राह चलना मुश्किल, जानिये अगले तीन दिनों के मौसम का हाल
वाराणसी। गर्मी के तेवर दिनोंदिन चढ़ते जा रहे हैं। बुधवार को लू व तीखी धूप ने लोगों को बेहाल किया। तापमान 40 डिग्री के पार रहा। वहीं 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली गर्म हवा ने लोगों का राह चलना मुश्किल कर दिया। अगले तीन दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है।
अप्रैल में गर्मी के तेवर दिनोंदिन तल्ख होते जा रहे हैं। सुबह होते ही तीखी धूप निकल रही। इससे सुबह नौ बजे के बाद घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा। वहीं दोपहर में गर्मी हवा लोगों को झुलसा रही है। इससे दोपहर में वाराणसी के घाटों पर सन्नाटा पसर जा रहा। वहीं बहुत जरूरी काम होने पर ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं।
गर्मी और लू सेहत पर बुरा असर डाल रही है। इससे लोग बीमार पड़ रहे हैं। अस्पतालों की ओपीडी में उल्टी-दस्त और बुखार के मरीज बढ़ गए हैं। ऐसे में धूप और गर्मी से खुद को बचाकर रखना जरूरी है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अगले दो-तीन दिनों तक गर्म हवा का दौर रहेगा। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। इस बार तापमान औसत से अधिक रहने के आसार हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।