Varanasi Weather : इस साल अगस्त में अच्छी बारिश, अब तक 210 मिमी बरसात, जानिये अगले पांच दिनों के मौसम का हाल
वाराणसी। गत वर्षों की तुलना में इस साल अगस्त में अच्छी बारिश हुई है। अब तक 210 मिलीमीटर बरसात हो चुकी है। वहीं अगस्त का औसत 264 मिलीमीटर है। अगले पांच दिनों में अच्छी बारिश के आसार हैं। ऐसे में औसत पूरा होने की उम्मीद है।
मानसून ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में 20 जून के बाद दस्तक दी। शुरूआत में अच्छी बारिश हुई। उसके बाद मानसून कमजोर पड़ गया। इस वजह से जुलाई में औसत बारिश का कोटा पूरा नहीं हो सका। अगस्त में शुरूआत में बारिश के बाद बीच में मानसून की सक्रियता कम रही। तीखी धूप और उमस ने लोगों को परेशान किया, लेकिन तीसरे सप्ताह में मानसून फिर एक्टिव हुआ और झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया।
वाराणसी में रविवार को भी कई इलाकों में बारिश हुई। हालांकि सोमवार को दोपहर में हल्की बूंदाबादी के बाद धूप खिल गई। आसमान में बादलों की मौजूदगी बनी हुई है। ऐसे में कभी भी मौसम करवट ले सकता है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अगस्त में अगले पांच दिनों में अच्छी बारिश हो सकती है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।