Varanasi Weather : भीषण गर्मी झेलने को हो जाइये तैयार, अप्रैल में ही 44 तक पहुंचेगा तापमान, आगे भी हीट वेव जारी रहने के आसार
वाराणसी। इस बार अप्रैल की गर्मी भारी पड़ रही है। अप्रैल में सारे रिकार्ड ध्वस्त करते हुए अधिकतम व न्यूनतम तापमान में तेजी से इजाफा हो रहा है। मौसम विशेषज्ञों ने अप्रैल में ही तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार जताए हैं। हीट वेव से भी राहत नहीं मिलती दिख रही।
अप्रैल में शुरू से ही तीखी धूप खिल रही है। वहीं गर्म हवाएं भी लोगों को झुलसा रही हैं। इससे तापमान में लगातार इजाफा हो रहा है। अप्रैल के दूसरे पखवारे में पारा 40 के पार पहुंच गया। वहीं शुक्रवार को तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। वहीं हीट वेव भी चलती रही। ऐसे में गर्मी और तपिश से बेहाल रहे। रात में भी गर्म हवाएं लोगों को परेशान करती रहीं। इससे गर्मी से राहत नहीं मिली।
पंखा, कूलर चलने के बावजूद गर्मी से राहत नहीं मिल रही है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो हीट वेव जारी रहेगी। इससे आने वाले एक-दो दिनों में तापमान के 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार हैं। लोगों को भीषण गर्मी झेलनी पड़ेगी। ऐसे में सावधानी जरूरी है। वरना बीमार पड़ सकते हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।