Varanasi Weather : गंगा किनारे बनेगा फ्लड जोन, पिलर निर्माण के साथ लगेंगे चेतावनी बोर्ड, जान-माल के नुकसान पर लगेगी लगाम 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। गंगा किनारे के जिलों में फ्लड जोन बनाया जाएगा। राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) की पहल पर हरिद्वार से बलिया तक फ्लड जोन बनाने की योजना है। सिंचाई विभाग चार जिलों के लिए टेंडर निकालेगा। फ्लड जोन में पिलर बनाए जाएंगे। वहीं साइन बोर्ड लगेंगे। उम्मीद है कि इस पहले जान-माल के नुकसान को कम किया जा सकेगा।

 

फ्लड जोन में 200 मीटर की दूरी पर कंक्रीट का पिलर व एक किलोमीटर में साइन बोर्ड लगाए जाएंगे। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अगले सप्ताह टेंडर निकाले जाएंगे। एजेंसी के चयन के बाद उन जिलों में काम शुरू करा दिया जाएगा, जो बाढ़ प्रभावित नहीं हैं। 

वाराणसी जोन में 363 पिलर और 68 साइन बोर्ड लगाए जाएंगे। साइन बोर्ड लोगों को आगाह करेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि इस पहल से जान-माल के नुकसान को कम किया जा सकेगा। वाराणसी के अलावा चंदौली, भदोही, मिर्जापुर में कार्य कराया जाएगा।

Share this story