Varanasi Weather : अब गिरेगा दिन का तापमान, कोहरे का भी बढ़ेगा प्रकोप, जानिये आगे के मौसम का हाल 

Fog
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मौसम में इस समय नमी और ठंड का असर बढ़ रहा है। आने वाले दिनों में दिन के तामपान में भी 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है। वहीं कोहरे का प्रकोप भी बढ़ेगा। मंगलवार को वाराणसी का अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री रिकार्ड किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। 

आईएमडी ने प्रदेश के 20 से अधिक जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। वाराणसी और आसपास के जिलों में रात के समय धुंध और हल्का कोहरा दिख रहा, लेकिन आने वाले दिनों में पूर्वांचल के जिलों में भी कोहरा का असर बढ़ सकता है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो इसी सप्ताह से दिन के तापमान में गिरावट आनी शुरू हो जाएगी। दिसंबर में अच्छी-खासी सर्दी का दौर शुरू हो सकता है। 

मौसम विशेषज्ञों ने इस बार ला-नीना इंपैक्ट के चलते गत वर्षों की तुलना में अधिक सर्दी पड़ने के आसार जताए हैं। दरअसल, अमूमन मानसून सीजन में बनने वाली अल-नीनो व ला-नीना की कंडीशन इस बार सितंबर में बनी। इसके चलते इस बार अधिक ठंड पड़ेगी। दिसंबर और जनवरी में बर्फीली हवा चलेगी। इससे तापमान में और गिरावट आएगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story