Varanasi Weather: बंगाल की खाड़ी में उठा साइक्लोनिंक सर्कुलेशन वाराणसी समेत पूर्वांचल में कराएगा झमाझम बारिश, जानिए क्या है मौसम विभाग का अनुमान

Varanasi Weather
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बंगाल की खाड़ी में साइक्लोन के चलते मौसम बदल गया है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन से इस समय हवा की रफ्तार तेज हो गई है। 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से हवा चल रही है। इसके चलते गर्मी और उमस से काफी राहत मिली है। साइक्लोनिंक सर्कुलेशन आने वाले दिनों में बारिश भी करा सकता है। 

UP weather

वर्तमान में वाराणसी समेत पूर्वांचल में हल्की बूंदाबांदी का दौर जारी है। लोग अच्छी बारिश के लिए व्याकुल हैं। बारिश न होने के कारण उमस बढ़ गयी है। जिससे लोगों को एक बार फिर से गर्मी की याद आने लगी है। उमस से पूर्वांचल के लोगों का हाल बेहाल है। हालांकि इसी बीच मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि आगामी दो-तीन दिनों में वाराणसी समेत पूरे पूर्वांचल में अच्छी बारिश हो सकती है। 

varanasi weather

बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि मध्य प्रदेश में मानसून चल रहा है, जो वाराणसी के कुछ हिस्सों को ही टच करते हुए निकल जा रहा है। उन्होंने बताया कि अगर पिछले दिनों बनारस के बीएचयू में सबसे ज्यादा बारिश तो वहीं दूसरी तरफ बाबतपुर क्षेत्र में कम बारिश देखने को मिली। उन्होंने बताया कि लो प्रेशर कम होने की वजह से पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश कम हो रही है, वहीं यूपी के दक्षिणी क्षेत्र में काफी ज्यादा बारिश हो रही है।

Varanasi Weather

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story