Varanasi Weather : वाराणसी में बढ़ेगी ठंड, गिरेगा दिन का तापमान, बारिश के आसार, तीन दिन कोल्ड डे की चेतावनी
वाराणसी। दिसंबर के आखिरी दिनों में ठंड का सितम झेलना पड़ेगा। मौसम विभाग ने वाराणसी में तीन दिन कोल्ड डे की चेतावनी जारी की है। दिन का तापमान गिरेगा। वहीं कोहरा का प्रकोप भी जारी रहेगा। हल्की बारिश भी हो सकती है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बीती रात न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि इससे पहले यह करीब 8.6 डिग्री सेल्सियस था। वहीं अधिकतम तापमान सामान्य से कम बना रहा और यह 18.5 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किया गया। 500 मीटर तक धुंध और कोहरे की स्थिति बनी रही, जिससे सुबह के समय दृश्यता प्रभावित हुई।

मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक कोल्ड डे की चेतावनी जारी की है। वैज्ञानिकों के अनुसार दिन के तापमान में और गिरावट की संभावना है, जिससे ठंड का असर बना रहेगा। खासकर सुबह और शाम के समय ठिठुरन बढ़ सकती है। बताया कि आने वाले तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन दिन के तापमान में कमी आने से ठंड का अहसास अधिक रहेगा। इसके बाद मौसम में बदलाव की संभावना है और हल्की बारिश के साथ ठंड और बढ़ सकती है।

मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है, विशेषकर बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को ठंड से बचाव के उपाय अपनाने की जरूरत बताई गई है। साथ ही कोहरे के कारण वाहन चालकों को सावधानी बरतने की अपील की गई है।

