Varanasi Weather : कोल्ड वेब ने कंपाया, दिन में भी ठंड से राहत नहीं, बूंदाबादी के आसार, जानिये आगे के मौसम का हाल 

winter
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कड़ाके की सर्दी के बीच कोल्ड वेब शुरू हो गई है। इससे दिन और रात के तापमान में कोई खास अंतर नहीं है। लोगों को दिन में भी ठंड से राहत नहीं मिल रही। मंगलवार को रात का तापमान 13.0 डिग्री को दिन का तापमान 15.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। अगले तीन-चार दिनों तक कोल्ड वेब का प्रकोप जारी रहेगी। यदि हवा का रुख बदला तो बूंदाबांदी भी हो सकती है। कड़ाके की सर्दी में बूंदाबांदी मुश्किलें बढ़ाएगी। 

  
पहाड़ों पर बर्फबारी का असर 
इस समय पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हो रही है। 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली बर्फीली पछुआ हवाएं वातावारण में नमी और सर्दी को और बढ़ा रही हैं। इससे ठंड अब हाड़ कंपा रही है। मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि अगले तीन दिनों तक कोल्ड वेब का प्रकोप जारी रहने के आसार हैं। इससे तापमान और नीचे जा सकता है। 


हवा का रुख बदला तो बूंदाबांदी 
मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि इस समय 15 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पछुआ हवा चल रही है। यदि हवा का रुख बदलकर पछुआ से पुरवा हुआ तो मौसम बदल सकता है। उसके बाद आसमान में बादलों की सक्रियता बढ़ जाएगी। वहीं बूंदाबांदी और ओलावृष्टि हो सकती है। सर्दी में बारिश लोगों के लिए दुश्वारियां लेकर आ सकती है। इससे दलहनी और तिलहनी फसलों को भी नुकसान पहुंच सकता है। 


मौसम विभाग ने जारी किया कोहरे का यलो अलर्ट 
इस समय कोहरे का प्रकोप जारी है। फिलहाल इससे राहत की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग ने वाराणसी और चंदौली समेत पूर्वांचल के कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। रात से सुबह तक कोहरा जारी रहेगा। दिन में मौसम साफ होने के बाद धीरे-धीरे कोहरा छंटेगा। ऐसे में लोगों को सावधानी के साथ वाहन चलाने की जरूरत है। वरना हादसों का शिकार हो सकते हैं। 


सर्दी सेहत पर डाल रही असर 
चिकित्सकों की मानें तो कड़ाके की ठंड में सावधानी बहुत जरूरी है। खासतौर से बच्चों और बुजुर्गों को विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। किसी भी तरह की दिक्कत होने पर घरेलू उपचार की बजाय चिकित्सक की सलाह जरूर लें। वरना दिक्कत बढ़ सकती है।

 

देखें तस्वीरें ...

winter

winter

winter

winter

winter

winter

cold

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story