Varanasi Weather : वाराणसी में बादलों की सक्रियता, तेज बारिश के आसार, जानिये मौसम विभाग का अलर्ट
वाराणसी। आसमान में बादलों की आवाजाही बनी हुई है। इसके चलते मंगलवार को कभी धूप तो कभी छांव की स्थिति रही। मौसम विभाग ने वाराणसी में अगले चार दिनों तक बारिश के आसार जताए हैं। इस दौरान भारी बारिश हो सकती है।
इस समय मौसम पल-पल रंग बदल रहा है। कभी धूप और उमस सता रही तो कभी झमाझम बारिश मौसम को सुहाना बना दे रही। पिछले दो दिनों से मौसम धूप वाला ही है। बारिश नहीं हुई। इससे तापमान में थोड़ा इजाफा हुआ और लोगों को गर्मी और उमस का एहसास हुआ। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो कल से मौसम बदल जाएगा।
मौसम विभाग के अनुसार 21 से 24 अगस्त तक आसमान में बादल छाए रहेंगे। वहीं तेज बारिश हो सकती है। उसके बाद मौसम साफ होने के आसार हैं। धूप के चलते गर्मी और उमस बढ़ सकती है। वाराणसी में गंगा के जलस्तर में भी मंगलवार की सुबह वृद्धि हो रही थी। जलस्तर चेतावनी बिंदु के करीब पहुंच चुका है। ऐसे में चुनौती बढ़ गई है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।