Varanasi Weather : आसमान में बादलों की आवाजाही बढ़ी, बारिश के आसार, जानिये कब बदलेगा मौसम
वाराणसी। सोमवार को आसमान में बादलों की आवाजाही बढ़ गई। इससे धूप धीमी है। ऐसे में बूंदाबादी और बारिश के आसार बढ़ गए हैं। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अगले तीन दिनों के अंदर वाराणसी समेत आसपास के इलाके में बूंदाबादी हो सकती है।
पिछले कई दिनों से मौसम बिल्कुल साफ था। सुबह साढ़े छह बजे ही धूप निकल जाती थी। दिन चढ़ने के साथ ही धूप की तल्खी भी बढ़ जाती थी। हालांकि रविवार से मौसम ने करवट ली है। रविवार को हवा की रफ्तार धीमी रही। वहीं आसमान में बादलों की सक्रियता बढ़ गई। सोमवार को सुबह से ही धूप-छांव का खेल जारी है। कभी धूप हो रही तो कभी बादल सूरज को ढंक ले रहे।
मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अगले तीन दिनों तक बारिश के आसार हैं। तेज हवा के साथ बूंदाबादी और बारिश हो सकती है। रविवार को वाराणसी का अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।