Varanasi Weather : वाराणसी में बिन बरसे लौट गए बादल, 20 जून तक मानसून की दस्तक, जानिये आगे के मौसम का हाल 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। दो दिनों तक आसमान में मंडराने के बाद बादल वाराणसी में बिना बरसे ही लौट गए। सोमवार को धूप खिली है। मौसम विशेषज्ञ 20 जून तक पूर्वांचल के रास्ते यूपी में मानसून की एंट्री के आसार जता रहे हैं। तब तक मौसम में उतार-चढ़ाव की संभावना है। वैसे जौनपुर समेत यूपी के अन्य जिलों में बारिश से तपिश और गर्मी से राहत जरूर मिली है। 

summer

नौतपा में बनारस खूब तपा। दशकों के रिकार्ड टूटे। हीट वेव का प्रकोप भी देखने को मिला। हालांकि जून के पहले दिन से मौसम ने करवट ली और आसमान में बादल छाए रहे। दो जून को भी कमोवेश यही स्थिति रही। आसमान में बादलों की आवाजाही लगी रही। मौसम विभाग की ओर से वाराणसी समेत आसपास के जिलों में बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया था, लेकिन बादल जौनपुर में झूमकर बरसे। वाराणसी समेत अन्य जिले सूखे ही रहे। सोमवार को आसमान साफ है और सुबह से ही धूप खिल गई है। 

summer

सोमवार को तापमान 40 से 43 डिग्री के बीच रहने के आसार हैं। वहीं हीट वेव का भी असर दिख सकता है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो 20 जून तक मानसून आ सकता है। तब तक मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहेगा। धूप के चलते तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। इसलिए अभी भी सावधानी जरूरी है। वरना बीमार पड़ सकते हैं।

summer

Share this story